Story

Doctor's doll

Story

Doctor's doll

ये कहनी पूरी की पूरी काल्पनिक है  । ये किसी भी तरह से  सच नहीं  है  एचआईवी आप नाम सुन कर ही समझ गए होंगे ये एक बीमारी है।   एक ऐसी  बीमारी जिसका ट्रीटमेंट पूरी तरह संभव नहीं है।  इस बीमारी का लास्ट स्टेज डेथ होता  इस बीमारी को पूरी तरह से ठीक करने के लिए मेडिसीन आज तक नही बन पाया है।   मैं ऐसा इस लिए बोल रही हू क्युकी मै ने मेडीकल की स्टडी की है मेरे टीचर ने मुझे जो बताए है मैं वही बोल रही  हूं   पर अब शायद इसका पूरा ट्रीटमेंट मिल गया हो।  मुझे नही पता  । पर ये मेरी कहानी है  जिसमे एक एचआईवी पेशेंट पूरी तरह से  ठीक  और रिकवर होगी जिसमे एक    डॉक्टर की    आपने पेशेंट के लिए दिवानगी होगी एक पोसिवेंस  होगा  एक ज़िद्द होगी एचआईवी को हरने की एक हरे हुए पेशेंट को फिर से आपने जिद्द जुनून से ठीक करने की । ये कहानी डॉक्टर  है  साहिल मित्तल की  जो दुनिया के टॉप 5 डॉक्टर में से एक है जो आज तक एक भी केस  नही  हारे  अगर कोई पेशेंट उनके पास आए थे वो पूरी तरह से ठीक हो कर ही  जाते है  चाहे वो बड़ी से बडी  डिसिस क्यों ना हो  साथ ही साथ एक  पोसिवन्स इंसान जो उसका है वो सिर्फ और सिर्फ उसका है  चाहे उसके  लिए  किसी भी हद तक जाना  पड़े  । और एक एचआईवी पॉजिटिव वाणी की   जो आपने बीमारी के चलते ये मन चुकी है की वो कभी ठीक नहीं होगी और  उसके लाइफ  के  जितने भी दिन बचे  है उसको वो किसी ट्रीटमेंट करवाने में वेस्ट न कर अपनो  के साथ खुशी  खुशी। बिताएगी   पर जब किसी की दीवानगी किसी की जिद्द एक  एचआईवी को हरा दे।  क्या डॉक्टर साहिल की जिद्द दीवानगी  पोजिसिव  को समझा पाएगी वाणी ।

Write a comment ...