
रुचि आपने घर जा कर आपनी दोस्त वाणी को कॉल कर दिया। फिर कुछ ही देर रिंग जाने के बाद वाणी ने कॉल रिसीव कर लिया । जिसके साथ रुचि बड़े खुश होते हुए बोलने लगी । कैसी है वाणी तेरी तबियत ठीक है ना । वाणी रुचि की बात सुन हल्का मुस्कुरा कर बोली मुझे क्या होगा मैं तो बिलकुल ठीक ही हु । तू बता कैसी है रुचि । और जीजू कैसे है मेरे जीजू को ज्यादा परेशान तो नही करती ना ।
रुचि -मैं भी अच्छी हू और तेरे जीजू भी अच्छे है मैं किसी को भी परेशान नही करती समझी । चाल अब फोन को स्पीकर में रखा मुझे सभी से बात करनी है ।
Write a comment ...