एक आठ साल की बहुत खुबसूरत बच्ची जो दिखने में किसी प्रिसेज जैसी थी। वो अकेले गार्डन के एक बैच पर बैठे आपने हाथो में एक छोटा सा डॉल पकड़े सामने के तरफ देखते हुए मुस्कुरा रही थी । जहां उसके उम्र के साथ छोटे बड़े बहुत सारे बच्चे खेलने के साथ बहुत शोर कर रहे थे । वो बस उधर आपने नजरे घूमते मुस्कुरा रही थी । उन खेलने वालों बच्चो में तीन लड़के और थे जो लगभग 15साल के रहे होंगे जो एक ही टाइप के अलग अलग कॉलर के कपड़े पहने फुटबॉल खेल रहे थे । उन में से एक के नजर उस बैच पर बैठे लड़की पर गई । वो उधर देखते हुए उन दोनो लड़को को आवाज देते हुए बोला। अर्थात , अर्जात उस लिटिल गर्ल को देखो कितनी खूबसूरत है ना । बिल्कुल प्रिंसेज की तरह । वो कब से बस उस जगह बैठे बाकी सभी को खेलते देख मुस्कुरा रही है । अर्थात ''yeah अपार्थ यू आर राइट उस लिटिल प्रिंसेज को मै भी कब से देख रहा हूं ।वो बस सभी को देखते हुए मुस्कुरा रही ''
Story
Devil's prinses


Write a comment ...