
लगभग एक घंटे के अंदर रुचि ,वाणी, विक्की, रहेंद्र मल्होत्रा हॉस्पिटल पहुंचे। रुचि ने अपोइमेंट पहले से ले कर रखा था। इस लिए वो सभी डेरेक्ट डॉक्टर साहिल के वार्ड केबिन के तरफ चाले गए । और वेटिंग एरिया में बैठे वाणी का नंबर आने का इंतजार करने लगे। वाणी ,रहेंदे विक्की के साथ वेटिंग एरिया में बैठे हुए थे । और रुचि वहां से डॉक्टर साहिल के ऑफिस के आफिस के अंदर चली गई । जो किसी पेसेंट को चेक कर रहा था। रुचि ने आज अपनी छुट्टी ली हुई थी पर वो वहां नर्स होने के वजह से किसी ने उसको नही रोका रुचि अंदर आते डॉक्टर साहिल को देख एक साइड खड़े हो गई डॉक्टर पेसेंट को चैक। करते कुछ इंफ्रोम्शन दे रहा था । फिर वो पेसेंट वहां से उठ कर चला गया । रुचि साहिल देखते अपना सर झुका कर विष करते बोलने लगी । गुड मॉर्निंग डॉक्टर ,,,, । डॉक्टर साहिल रुचि को एक नजर देखते अपने फाइल में नजरे गड़ते हुए बोले । गुड मॉर्निंग नर्स रुचि ।
Write a comment ...