
वो तीनो के नजर जैसे ही अध्या के चेहरे पर पड़ी वो तीनो उसके चेहरे को देखते ही रह गए । दूध सा गोरा रंग खूबसूरत इतनी स्वर्ग से उतरी हुई अप्सरा भी उसके सपने फीकी लगे । पर इस एक्सिडेंट के वजह से उसके माथे पर चोट आ गई थी । फिर भी उसकी खूबसूरती थोड़ी भी काम नहीं हुई थी । वो बेहोश लेटी हुई थी और वो तीनो एक टक देखे जा रहे थे । वो तीनो आज तक कभी किसी पेसेंट को ऐसे नही देखे उनकी लाइफ में आज ऐसा पहली बार हो रहा था वर्ड के टॉप थ्री डॉक्टर जिनके पीछे पूरी दुनिया पागल है । आज वो एक लड़की को देखते ही रह गए । जिनका एक एक सेकेंड की कीमत करोड़ों में है । आज वो तीनो एक साथ खड़े हुए थे । वो लोग अध्या में इतने खाए हुए थे की उनका खुद का होश भी नहीं था की वो लोग क्या कर रहे है । इनके ही साथ ही नहीं जो अध्या को देखता वो खो ही जाता। क्योंकि अध्या को भगवान ने आई , इयर, माउथ भले ही न दिया हुआ है । पर खूबसूरती इतना दिया है की किसी का भी नियत डोल जाए शायद ये दूसरा कारण था की अध्या को उसके मम्मी पापा अकेले कही बाहर जाने नही देते हमेशा उसके साथ रहते ।तभी अचनाक कुछ गिराने के आवाज आई जिसे वो तीनो का ध्यान टूटा वो लोग आपने नजर अध्या से हटा कर इधर- उधर देखने लगे । जिसे एक नर्स डरते हुए बोलने लगी । सो सोरी डॉक्टर ,,,,,जिसे वो तीनो उसके बातो का कोई जवाब नही दिए। और एक नजर अध्या को देखने लगे तभी उनके आंखो के सामने कुछ पुराना सीन याद आने लगा । एक आठ साल की बहुत खुबसूरत बच्ची जो दिखने में किसी प्रिसेज जैसी थी। वो अकेले गार्डन के एक बैच पर बैठे आपने हाथो में एक छोटा सा डॉल पकड़े सामने के तरफ देखते हुए मुस्कुरा रही थी । जहां उसके उम्र के साथ छोटे बड़े बहुत सारे बच्चे खेलने के साथ बहुत शोर कर रहे थे । वो बस उधर आपने नजरे घूमते मुस्कुरा रही थी । उन खेलने वालों बच्चो में तीन लड़के और थे जो लगभग 15साल के रहे होंगे जो एक ही टाइप के अलग अलग कॉलर के कपड़े पहने फुटबॉल खेल रहे थे । उन में से एक के नजर उस बैच पर बैठे लड़की पर गई । वो उधर देखते हुए उन दोनो लड़को को आवाज देते हुए बोला। अर्थात , अर्जात उस लिटिल गर्ल को देखो कितनी खूबसूरत है ना । बिल्कुल प्रिंसेज की तरह । वो कब से बस उस जगह बैठे बाकी सभी को खेलते देख मुस्कुरा रही है ।अर्थात - yeah अपार्थ यू आर राइट उस लिटिल प्रिंसेज को मै भी कब से देख रहा हूं ।वो बस सभी को देखते हुए मुस्कुरा रही




Write a comment ...