
एक आठ साल की बहुत खुबसूरत बच्ची जो दिखने में किसी प्रिसेज जैसी थी। वो अकेले गार्डन के एक बैच पर बैठे आपने हाथो में एक छोटा सा डॉल पकड़े सामने के तरफ देखते हुए मुस्कुरा रही थी । जहां उसके उम्र के साथ छोटे बड़े बहुत सारे बच्चे खेलने के साथ बहुत शोर कर रहे थे । वो बस उधर आपने नजरे घूमते मुस्कुरा रही थी । उन खेलने वालों बच्चो में तीन लड़के और थे जो लगभग 15साल के रहे होंगे जो एक ही टाइप के अलग अलग कॉलर के कपड़े पहने फुटबॉल खेल रहे थे । उन में से एक के नजर उस बैच पर बैठे लड़की पर गई । वो उधर देखते हुए उन दोनो लड़को को आवाज देते हुए बोला। अर्थात , अर्जात उस लिटिल गर्ल को देखो कितनी खूबसूरत है ना । बिल्कुल प्रिंसेज की तरह । वो कब से बस उस जगह बैठे बाकी सभी को खेलते देख मुस्कुरा रही है ।
अर्थात ''yeah अपार्थ यू आर राइट उस लिटिल प्रिंसेज को मै भी कब से देख रहा हूं ।वो बस सभी को देखते हुए मुस्कुरा रही ''
अर्जात ''यह अपार्थ she is प्रिंसेज उसके आई को देखे कितने खूबसूरत है बिलकुल मेरे तरह पर वो वहा पर अकेले ,बाकी बच्चो के साथ खेल क्यों नही रही? ''
अपार्थ ''उसे से पूछते है चलो!''
जिसे वो तीनो लड़के भागते हुए उस लड़की के पास जा कर खड़े हो गए । पर वो लड़की अब भी सामने के तरफ देखते हुए मुस्कुरा रहीं थी । उन तीनो को उसको ऐसा देखते थोड़ा अजीब लगा । अर्थात उसके आंखो के सामने हाथ हिलाते हुए बोलने लगा ''हाय लिटिल गर्ल उधर क्या देख रही हो चलो तुम भी हम तीनो के साथ खेलना?''
पर वो लड़की उनके बातो का कोई जवाब न देते हुए अब भी उधर ही देख रही थी । जिसे वो तीनो लड़के एक दूसरे का चेहरा देखने लगे । अपार्थ उसको देखते हुए बोला ''हाय लिटिल गर्ल हम लोग तुमसे बात कर रहे तुम हमारे बातो का जवाब देने के बताए उधर क्यू देख रही हो?''
अर्जात उसको वैसे ही देखते हुए बोला ''लिटिल गर्ल हमारे तरफ देखो । हम लोगो ने कभी भी किसी को हमारे साथ खेलने नही देते गर्ल को तो बिकुल भी नही हम लोग सिर्फ तुम्हे ये ऑफर कर रहे हैं । क्योंकि तुम हम तीनो बहुत अच्छी लगी?''
पर को लड़की अब भी बिना कोई जवाब दिए सामने के तरफ देख रही थी । जिसे वो उन तीनो बहुत अजीब लगा । साथ ही साथ गुस्सा भी आने लगा क्योंकि वो तीनो पहली बार किसी आपने साथ खेलने के लिए बोल रहे थे। वरना उनसे सभी लोग दोस्ती करने और खेलने आते पर वो तीनो कभी किसी और को अपना दोस्त बनने नही दिए और हमेशा तीन ही रहे एक दूसरे के जान से बड़ कर । और आज पहली इस लड़की को बोल रहे है और ये उनके सामने होते हुए भी उनके तरफ देख तक नही रही । जिसे अर्जात उसके कंधे में हाथ रखते हुए बोला ''Hey you can't you hear we are talking to you?''
तभी वो लड़की आपने कंधे पर किसी का हाथ महसूस कर घबराते हुए उसके तरफ पलटी वैसे ही वो पलके झपका दी जिसे बिलकुलु उसके आई का कॉलर ब्लू से ब्राउन हो गया ।
वो तीनो शौक से उसके आंख का कॉलर बदलते देख रहे थे । वो लड़की घबराते हुए इधर उधर आपने नजरे फेरते हुए अर्जात से दूर होने लगी। जिसे उसके पलक झपकते ही उसके आई का कॉलर चेंज होता जा रहा था । कभी ब्लू तो कभी ब्राउन तो कभी ग्रीन । जिसे वो बहुत खूबसूरत लगा रही थी ।
वो तीनो बस उसके खुबसूरती को आंखे फाड़े देख रहे थे । अर्थात उसके दूसरे साइड उसके कंधे में हाथ रखते बोला हाय तुम इधर उधर क्यों देख रही हो । हमारे तरफ देखो ना ऐसा लग रहा है जैसे तुम आंधी हो । ये बोल वो हल्का सा हस दिया । तभी अपार्थ उसके चेहरे को सामने करते हुए बोला ''तुम बोल क्यों नही रही ऐसे में तो लोग तुम्हे गूंगी समझेंगे न?'' ये बोल हल्का सा हस दिया ।
अर्जात उसको देखते हुए फिर बोला ''सुनाई दे रहा है तुम्हे हमारी बात या तुम बेहरी हो?'' ये बोला वो भी हल्का सा हस दिया ।
वो लड़की आपने आस पास किसी अंजान लोगो के साथ उनके छूवन मेहसूस कर पूरी तरह घबरा रही थी ।और अर्जात, अपार्थ , अर्थात के हाथो को आपने कंधे से हटा कर घबराए हुए इधर- उधर आपने नजरे घूमते हुए आपने डॉल को अच्छे से पकड़े एक साइड रास्त महसूस करते हुए भागने लगी । और अचानक से किसी से टकरा गई ।जिसे वो सपने वाला इंसान उसके सर में हाथ फेरने लगा। वो उस छुवन को महसूस कर उसके पैरो से लिपट कर रोने लगी ।वो जिस टकराई थी वो एक 30साल की महिला थी जो उसको आपने गोदी में उठा कर वह से ले गई ।
वो तीनो लड़के उस लड़की के अजीब से बेहवियार देख हैरानी भरे नजरो से उसको भागते हुए देख रहे थे । पर जब उन्होंने उसे किसी के गले लगे देख उसके तरफ देखने लगे । वो और कोई नही जो गार्डेन था वो एनजेओ का बच्चो के खेलने के लिए गार्डन था ।वो महिला वह के ताई मां थी । जो वह के सभी बच्चो को सभालती
अर्थात उस लड़की को उस महिला के साथ जाता हुआ देख बोलने लगा ''ये कैसी अजीब गर्ल थी हम लोगो ने पूछा तो कोई जवाब दिए बिना भाग गई ?''
अर्जात ''और हमारे थोड़े से tease करने से कितने घबरा गई थी कुछ तो अलग है ये लड़की ।''
अपार्थ ''अब वो तो सुजुका अंटी (ताई मां ) से ही पूछना पड़ेगा।''
ऐसे ही वो तीनो कुछ देर तक उस लड़की को उस औरत के बाहों में जाते हुए देख रहे थे । फिर वो तीनो भी उनके पीछे जाने लगे ।वो तीनो ताई मां के पास पहुंचे तब वो लड़की अब उनके पास नजर नही आ रही थी । जिसे वो तीनो इधर - उधर देखने लगे । पर वो लड़की अब उनको कही भी नही दिख रही थी । ताई मां वही के पौधों को पानी दे रही थी वो तीनो ताई मां को देखते हुए उसके पास जा कर पूछने लगे
अर्थात ''सुजका आंटी अभी वो लड़की थी । आपके साथ वो कहां गई?''
ताई मां उनके आवाज सुन कर उनका ध्यान उन तीनो के तरह गया । वो मुस्कुराते उन दोनो को देख कर न समझी से बोली ''किस लड़की की बात कर रहे हो बेटा?''
अर्जात ''वही सूजका आंटी जो कुछ देर पहले आपके साथ थी । जो बिल्कुल प्रिंसेज जैसी दिखती है जिसके बड़ी बड़ी आंखे है जिसका कॉलर उसके Eyelid close open करने से चेंज होता रहता है जो बहुत ज्यादा ब्यूटीफुल है।''
अपार्थ ''हा आंटी वही ब्यूटी कहां है?''
ताई मां उन तीनो के बात सुन समझ गई की वो लोग किसके बाते कर रहे है । जिसे वो मुस्कुराते हुए बोलने लगी ''बेटा वो तो चली गई।''
अर्थात अर्जात अपार्थ चौंकते हुए एक साथ ''कहा चली गई?''
अर्थात ''वो तो यही आपके साथ रहती है ना । आंटी फिर कहां चली गई?''
अर्जात गुस्से से ''आप कितनी careless है आपने उसका ध्यान नही रखा । अभी तो कुछ देर पहले आपके साथ थी। फिर कहां चली गई?''
अपार्थ ''जल्दी बताओ आंटी कहां गई । हम लोग उसको लायेंगे ।''
ताई मां उन लोगो का पहली बार किसी के बारे पूछता और ऐसी फिक्र करता देख शौक थी। क्योंकि ये तीनो वहां आते जरूर थे । पर कभी किसी से कोई मतलब नहीं रखते । उन्होंने आपने तीनो के बीच कभी कोई चौथा आने नही दिए थे । उनमें इन तीनो को कुछ कहानी की हिम्मत नहीं थी । क्योंकि ये तीनो एनजीओ के मालिक के बेटे थे । वो आपने भावनवो को खुद के अंदर समेट कर बोली ।
बेटा वो यहां की नही और मेरे साथ नही थी । उसका अपना घर है वो आपने मम्मी पापा के साथ रहती है । जो यहां कभी- कभी आती है । अब वो आपने मम्मी पापा के साथ वापस चली गई ।''
अर्थात , अर्जात ,अपार्थ को सुजुका आंटी के बात सुन खुशी के साथ थोड़ा दुख भी हुआ । खुशी इस बात की उस लड़की का अपना परिवार है । और दुख इस बात का की वो उसे और नही देख सके । पर उन लोगो को उसके बारे सब जानते की जिज्ञासा उनके बड़ने लगा ।
जिसे वो लोग उस लड़की को बारे याद करते हुए पूछने लगे ।
अर्थात ''आंटी उस लड़की का क्या नाम था?''
ताई मां ''माफ करना बेटा । मुझे पता नही है मैं ने सिर्फ उसके मम्मी पापा को देखा है और उनसे बात की उस बच्ची का नाम मैं अभी तक नही पूछी हूं ।''
अपार्थ ''आप सच में अजीब हो आंटी वो गर्ल यहां कितनी बार आ चुकी है और आप यहां की इंचार्ज होते हुए उनका नाम तक नहीं पता।''
ताई मां ''पर बेटा मैं ने उनके मम्मी पापा से बात किया था । और उस से कैसे नाम पूछती जब वो बोल ही नहीं सकती।''
अपार्थ अर्थात अर्जात एक साथ शौक होते हुए '' what ?''
अपार्थ शौक होते हुए -ये आप क्या बोल रही है । आंटी वो तो कितनी सुंदर बिल्कुल एंजेल की तरह वो कैसे बोल नही सकती । तभी अपार्थ को आपने कुछ देर पहले के बाते याद आने लगा । जब उसने उस छोटी सी बच्ची को उसके कुछ नही बोलने पर बोला था ''तुम बोल क्यों नही रही ऐसे में तो लोग तुम्हे गूंगी समझेंगे न?'' ये बोल हल्का सा हस दिया ।
वो ये बाते सोच ही रहा था की सुजुका आंटी की बात फिर से उसके कानो में पड़ी ।
ताई मां ''हा बेटा और मैं बोलती उसको सुनाई भी नही देता?''
अर्जात थोड़ा अटकते हुए मतलब ''वो ,,,,वो सुन भी नही सकती?'' जिसे ताई मां अपना सर हा में हिला दी । उन तीनो को फिर एक और शौक लगा ।
वैसे ही अर्जात को आपने उस लड़की को कही हुई बाते याद आने लगा ''सुनाई दे रहा है तुम्हे हमारी बात या तुम बेहरी हो?'' ये बोला वो भी हल्का सा हस दिया ।
तभी सुजुका आंटी फिर आगे बोलने लगी । हा बेटा और वो देख भी नहीं सकती ।
जिसे वो तीनो के आंखे हैरानी से फैल गई । उनको आपने सारे गलती याद आने लगा। अर्थात को आपने कहे हुए बात याद आने लगा।
हाय तुम इधर उधर क्यों देख रही हो । हमारे तरफ देखो ना ऐसा लग रहा है जैसे तुम आंधी हो ?'' ये बोल वो हल्का सा हस दिया वो तीनो आपने सोच में ही गुम थे की सुजुका आंटी की आवाज उनके कानो में फिर से सुनाई दिया ।
''वो बहुत प्यारी बच्ची है बेटा । भगवान ने उसको अप्सरा से भी ज्यादा खूबसूरती दिया । पर उसके साथ पता नही क्यों उस मासूम की जिंदगी में ना रंग है ना संगीत न आवाज कैसे जियेगी वो आपनी जिंदगी । मेरी तो सिर्फ एक ही दुआ है उसके लिए उस बच्ची को उसकी जिंदगी की सारी खुशियां मिले ।'' इतना बोला ताई मां वहां से चली गई ।
इधर उन तीनो को आपने कहे हुई बात बार बार याद आ रहे थे । उस लड़की की वो घबराहट वो बेचैन उसका दर्द जैसे उन लोगो सब महसूस हो रहा था । उनसे बोले गए हर एक बात उनके कानो में गूंजने लगा और उस मासूम चेहरे उन तीनो को नजर आने लगे जिसे उनको आपने आप से बहुत बुरा लगा रहा था
अर्थात आपने कहे हुए बात याद करते हुए बोलने लगा ''मैं वादा करता हूं प्रिंसेज मैं तुम्हे इस दुनिया की हर एक खूबसूरती दिखाऊंगा । जीतने तुम्हारे उन खूबसूरत आंखो में दर्द है ना । उसमे रोशनी लौटाऊंगा । एक दिन तुम आपने उन्हें खूबसूरत आंखो से मुझे जरूर देखोगी ।''
अर्जता आपने कहे हुए हर एक बाते याद करते हुए । बोलने लगा ' music की दुनिया में वेलकम प्रिंसेज । मेरे आवाज एक दिन तुम्हारे उस नाजुक से कानो में जरुर गूंजेगी ।''
अपार्थ भी आपने कहे हुए बाते याद करते हुए ''अपना दर्द एक दिन तुम खुद अपना जबान से बतावोगी प्रिंसेज । जो मैं ने बोला वो एक तुम खुद बोलोगी ।''
फिर तीनो एक साथ एक दूसरे का चेहरा देखते हुए अध्या का चेहरा याद कर ''Now we will not be known as the son of our business but as the king of the medical word. ''
10साल बाद
वर्ल्ड 3 डॉक्टर , डॉक्टर अर्थात सिंगनिया, डॉक्टर अर्जात जिंदल , डॉक्टर अपार्थ ओबेरॉय ।
अर्थात सिंगनिया वार्ड फेमस टॉप वन , 3 डॉक्टर और एशिया के नंबर वन बिज़नेस मैन का बेटा । पर्सनालिटी ऐसी कोई देखे तो देखता रहा जाए कहा जाए तो हॉलवॉर्ड हीरो से कम नही हाइट 6.2inch gym से बनाए गए मस्कुलर बॉडी । ब्राउन आई , गेहुवा रंग , घने ब्राउन हेयर ब्राउन जो हमेशा जेल से सेट रहते है जिनमे कुछ हेयर उनके माथे पर बिखरे रखते । जिसे उसको और भी ज्यादा हॉट और कटीला बनाता है एक opthalmologist है ।जो आपने ड्यूटी szo हॉस्पिटल में करते है जो इंडिया का सबसे बड़ा और फेमस हॉस्पिटल है ।
डॉक्टर अर्जात जिंदल वर्ड फेमस टॉप वन 3. ,डॉक्टर एक otolaryngologists (specilist of ear ) दुनिया के नंबर वन बिज़नेस मैन का बेटा । पर्सनालिटी ऐसा कोई देखे तो
देखता रहा जाए 6.2इंच हाइट gym से बनया हुआ मस्क्युलर बॉडी , गोरा रंग , ब्लू आई , ब्लैक हेयर जो जेल में सेट रहते जिसके कुछ हेयर उनके माथे पर बिखरे रहते है । जिसे इनके लुक को और भी ज्यादा किलर बनता है। बिलकुल एक हॉलवार्ड हीरो जैसा । इनके ड्यूटी szo भी में है ।
डॉक्टर अपर्थ ओब्रॉया वाल्ड फेमस टॉप वन वन 3 डॉक्टर एक otolarygologist (specilist of mouth) दुनिया के नंबर वन बिसनेस किंग का बेटा । लुक बिलकुल अर्जात और अर्थात जैसा । बस इनके आई का कॉलर ग्रीन और हेयर ब्लैक ब्राउन बिकुल होलवार्ड हीरो, ड्यूटी szo हॉस्पिटल ।
इन तीनो की 28 है ।
टॉप one 3 बिजनेस मैन के एकलौते बेटे और इनके लुक जो किसी को एक नजर में दीवाना बनने के लिए काफी है । इस लिए लड़किया इन तीनो के एक नजर पाने के लिए तरसती । पर ये तीनो कभी भी किसी लड़की को एक नजर भी नही देखे । अगर इनके प्रोफेसन का काम न होता तो ये तीनो आपने आस पास किसी भी लड़की को भटकने भी नही देते ।
पर आपने प्रोफेशन के वजह से सभी को एक पेशेंट की नजर से देखते है ।
हमारी कहानी की हीरोइन अनन्या अवस्थी । एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलिंग करने वाली । जो बचपन न देख सकती है , ना सुन सकती है, ना बोल सकती है । इसके मॉम डैड इसे बहुत प्यार करते है आखिर आराध्या उनकी ऐक्लौटी संतान जो है । आपने बेटी को ठीक करने के लिए इन्होंने बहुत कोशिश की अब भी कोशिश करते है । पर हर बार इनको नाकामयाबी ही हासिल हुआ है । इस लिए आराध्या भी आपने जिंदगी से हर मन चुकी है पर आपने मां बाबा से बहुत प्यार करती हैं इस लिए उसने कभी भी कुछ नहीं बोला । और हमेशा सबके साथ खुश रहने की कोशिश करती है पर उसके मां बाबा अच्छे से जानते है उनकी बेटी रात के अंधेरे में उनसे छुप कर आपने दिल का दर्द अंशुवो के रूप में निकलती है ।
अनन्या 21 साल की बहुत खूबसूरत लड़की। जो देखे उसको अपने आंखो पर विश्वाश न हो क्योंकि आराध्या आसमान से उतरी एक परी जैसी नजर आती है दूध सा गिरा रंग, हाइट 5.6इंच उसके आई के पुतलियों का कलर जो किसी को भी समझा नही आता क्योंकि उसकी आई का कॉलर उसके पलक झपकते ही चेंज होता है कभी ग्रीन , तो कभी ब्राउन तो कभी ब्लू जिसे सामने वाले को समझा नही आता पर उसके खूबसूरती में पूरी तरह खो जाते है । ब्लैक हेयर जो उसके कमर से नीचे है। जिसे उसको रपंजला रूप देती है । दिल से बहुत मासूम सबसे प्यार करने वाली किसी से कोई सिखायत नही पर उसके दिल का वो दर्द जो उसके अंधेरे जिंदगी में कैद है ।
अजीत सिंगनिया वाल्ड टॉप वन थ्री बिज़नेस मैन सिंगनिया कंपनी के मालिक ।अनीता सिंगानिया अजीत सिंगनिया की पत्नी एक हाउस वाइफ इनके सिर्फ एक संतान है वो है अर्थात सिंगनिया।
संदीप जिंदल वर्ड टॉप वन थ्री बिज़नेस मैन और जिंदल कम्पनी के मालिक इनकी वाइफ सुनैना जिंदल और इनके सिर्फ संतान है अर्जात जिंदल ।
निर्माण ओब्रॉय वाल्ड टॉप थ्री बिज़नेस मैन ओब्रॉया कम्पनी के मालिक इनकी पत्नी नीलाम ओबरॉय और इनका ऐकलौता बेटा अपार्थ ओब्रॉय।
ये लोग एक दूसरे के कॉलेज से दोस्त थे और इनकी पत्नियां भी आपस में सहेलियां थी जिसे उनके बच्चे भी एक दूसरे के जिगरी दोस्त बन गए ।इनका बिजनेस पहले से ही था जिसे ये तीनो मिल कर आगे बड़ाए और आज वाल्ड टॉप वन थ्री के नाम से जाने जाते है ।
किशोर अवस्थी एक सरकारी बैंक मैनेजर और इनकी पत्नी राधा अवस्थी इनकी एक बेटी आराध्या अवस्थी ये लोग एक मिडिल क्लास फैमिली
है ।




Write a comment ...