03

NGO

अनन्या आपने मम्मी पापा के साथ ब्रेफास्ट कर वो तीनो निकल गई एनजीओ बच्चो से मिलने के लिए ।  किशोर जी और राधा जी बचपन से  अनन्या को  उसके हर  जन्म दिन  पर एनजीओ ले कर जाते और उसे  वहां के  अनाथ बच्चों को कपड़े चॉकलेट या कुछ खाने की चीजे दान करवाते ।  आज भी  अनन्या का जन्म दिन था आज वो पूरे २१साल की होने वाली थी ।  राधा और किशोर जी का मानना था की उन  अनाथ बच्चों की दुआ में बहुत ताकत है  कभी न कभी उनकी दुआ उनकी बेटी की जिंदगी में खुशियां भरेगी  ।  उसके बेरंग जिंदगी रंग लायेगी शायद आज उनकी उम्मीद आज रंग लाने वाली थी ।     और  अनन्या  को भी वहां के बच्चो मिलना अच्छा लगता  था उसको एक सुकून मिलता जिसकी लिए पूरे साल आपने जन्म दिन का इंतजार करती   ।  क्योंकि उसके पास दोस्त के नाम में सिर्फ वहा के ही बच्चे थे  । अनन्या कभी स्कूल नही गई उसको स्कूल जाना पढ़ना लिखना खेलना  दोस्त बनना इन सारे चीजों का बाकी बच्चो जैसा उसका भी मन था  । पर आपनी बीमारी की वजह वो कभी स्कूल नही जा पाई पर उसके आपने घर से ही आपनी पढ़ाई स्टार्ट की ओर खुद के मेहनत के दाम पर वो आपने हाथो से blind reading की और इशारों की भाषा सीखी  आज वो एक blind टीचर है  जो अंधों लोगो को आपने हाथो से पढ़ती है ।

वो लोग जिस एंजियो में जाते  थे वो भी szo एनजीओ था  szo  के  नाम  पर   मुंबई  में  बहुत सारे   एनजीओ थे  । जहा पर  अनाथ बच्चों को  अच्छी परवरिश के साथ अच्छी शिक्षा दी जाती  ।    अराध्या आपने मम्मी पापा के साथ जिस एनजीओ में जा रही थी उस एनजीओ का नाम था  । आपका का परिवार ।  जो मुंबई के शांत इलाके में था जहां पर लोगो का ज्यादा आना जाना नही रहता  । क्योंकि यहां के सड़क से लेकर वो पूरा इलाका szo  के अंदर आते  थे ।

इधर szo हॉस्पिटल के पार्किंग में  तीन स्टाइलिश कार खड़े हुए थे जो पर्पल,  येलो और ब्लू कलर के थे 

अंदर तीन हैंडसम   मॉडल जैसे दिखने  वाले लड़के बैठे हुए थे  । 

पर्पल कलर के कार में बैठा हुआ लड़का जो  ब्राउन हेयर चेहरे  पर  हल्का सा ब्रेड था  ।   वो आपने हाथो से आपने माथे पर जो  ब्राउन बाल हल्के से बिखरे हुए   थे उसको  वन साइड आपने उंगलियों 👆   रख  येलो कलर के कर में बैठे लड़के  के  तरफ देखते हुए बोला  । 

अर्जात which way is racing 

अर्जात जिसके ब्लाक हेयर उसके माथे पर  हल्के से बिखरे हुए थे  हल्के से ब्लैक  ब्रेड वो आपने हाथो को  कार  के स्ट्ररिंग में रख अर्थात के तरफ देखते हुए बोला 

you know that अर्थात ।

तभी ब्लू कलर के कार में बैठा हुआ लड़का जिसके हल्के ब्लैक ब्राऊन हेयर उसके माथे पर थोड़े से बिखरे हुए थे हल्की से ब्रेड वो आपने कार  अर्जात के कार के साइड में लाते हुए उन दोनो को देखते हुए बोला start racing अर्थात  No one goes for sure in the racing road at this time, right? अर्जात ।

अर्जात -aparth i know

अर्थात -yes aparth 

इसके ही साथ उन तीनो के कर मुंबई की उस सुनसान सड़कों पर दवाड़ने लगा ।  उन तीनो के कार जो सड़को पर बरबरी से चल रहे थे उनके लहराते वो हेयर  जो उन तीनो को एक नजर देख दीवाना बना दे ।  उनकी रेसिंग धीरे धीरे बड़ते जा रहे  तभी अर्थात सामने के तरह देखते हुए बोला।

nzo is about to come, slow down the speed of your car

अर्जात अपार्थ एक साथ - yes you are right

जिसके साथ वो तीनो आपने कार थोड़े स्लो कर लिए पर उनके स्पीड अब भी बहुत थी ।   तभी आचनक वाइट घिरे दर सूट पहने एक लड़की जिसके घुटने तक आते हल्के curly हेयर  जो खुले होने के वजह से उसके  चेहरे को छुपा रहे थे   ।  उनके कार के थोड़ी दूरी पर सड़क के दूसरे साइड जाते दिखी   । उनकी कार के स्पीड अब भी ज्यादा थी इस लिए वो लोग चाहा कर भी ब्रेक नही लगा सकते थे अर्जात सामने के तरफ देखते हुए बोला -What is this girl doing in the middle of the road, can't she hear?  ये बोलते हुए अर्थात आपने कार के हॉर्न जोरो से बजाने लगा ।

अपार्थ भी सामने के तरफ देखते हुए आपने कार जोरो से बजाने लगा पर वो लड़की सामने से हट ही नहीं रही इस लिए वो जोरो से गुस्से से  चिल्लते हुए आवाज देने लगा ।  Hey crazy girl, you have been listening to my voice. get out front

पर वो लड़की अब भी आपने सुधा में चल रही थी अर्थात आपने कार के हॉर्न बजाते  हुए बोलने लगा ।

Can't this girl see as well as hear? 

अर्जत सामने के तरफ देख  आपने कार के स्पीड कम करते हुए बोलने लगा  I can't stop even working my car's speed

अर्थात भी आपने कार के स्पीड को कम करने की कोशिश करते हुए sheet sheet my car is out of control 

अपार्थ -We can't stop your car even if we want to

इसके साथ उन तीनो के चेहरे पर सामने वाली लड़की के लिए घबरहत और फिक्र दिखने लगा ।   वो तीनो आपने कार के स्पीड कंट्रोल करने के पूरे कोशिश कर रहे थे  ।  पर उनके कार के स्पीड बहुत ज्यादा था उन तीनो को उस लड़की पर गुस्सा भी आ रहा था ।  की ये लड़की सुसाइड करने वाली है  उनको ये सोच कर गुस्सा आ रहा था की इस लड़की को मरने के लिए उन लोगो के ही कार मिली क्या  । वो लोग आपने कार का बैलेंस इधर से उधर भी नही कर सकते थे क्योंकि एक साथ तीन कार चल रही वो तीनो आपने से पूरे कोशिश कर रहे थे पर शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था । वो तीनो चाह कर भी कुछ नही कर पाए और एक साथ उन तीनो की कर टकराते हुए उस लड़की को टक्कर मार दिए ।  जिसे वो सामने वाली लड़की उनके कार से थोड़ी दूरी पर जा कर गिरी ।  पर उसके मुंह से एक आवाज तक नहीं आया वैसे ही उन तीनो के कार कर,,,,,, के आवाज के साथ रुका जिसे वो तीनो सामने के तरफ झुक गए। 

आगे जाने के लिए वेट कीजिए नेक्स्ट पार्ट का 

धन्यवाद!

Write a comment ...

Write a comment ...