• Tina Sinha
    Tina Sinha
04

Chapter 4

  • 19 Apr, 2025

वो लडकी खुद का चेहरा उस  पतीले भरे पानी में देखते शौक से अपने चेहरे को छूते हुए  कहने लागी ये,,, ये,,,, रुप सुंदरी कौन है ये,,, ये मैं ,,तो नही मेरा चेहरा  मेरे बॉडी नही है ये,,,,,,  तो क्या नर्क में भी बॉडी चेंज हो जाते,,, ?

नही ,,, नही,,, तू,,   तू पागल हो गई है क्या सुरभी ऐसा नही हो    सकता ,,,    ये नर्क नही  ये धरती ,,, ही है  और और हम किसी और के बॉडी में  आ गए पर ऐसे कैसे हो सकता यार ,,,,,   क्या,, मेरा  मरने के बाद  रिबर्थ हुआ ,,,?  वो भी किसी और के बॉडी में  ,,,,?अभी तो ऐसा ही लग रहा है पर ,, पर मैं  हूं कहा  इस वक्त और ये  लडकी कौन है जिसके बॉडी में हम है   आ,,, मेरा सर ,,,,,

Write a comment ...

Write a comment ...

Tina Sinha logo
    • Change PhotoChange photo
    • Create A Unique Profile PhotoCreate A Unique Profile Photo
  • Delete photo

Tina Sinha

Hello
  • 4 Followers

  • 1 Following

  • Only 18+ people can readOnly 18+ people can read

    Only 18+ people can read

    Devil's prinses romance

    Tina Sinha
    Tina Sinha
  • Doctor's dollDoctor's doll

    Doctor's doll

    ये कहनी पूरी की पूरी काल्पनिक है  । ये किसी भी तरह से  सच नहीं  है  एचआईवी आप नाम सुन कर ही समझ गए होंगे ये एक बीमारी है।   एक ऐसी  बीमारी जिसका ट्रीटमेंट पूरी तरह संभव नहीं है।  इस बीमारी का लास्ट स्टेज डेथ होता  इस बीमारी को पूरी तरह से ठीक करने के लिए मेडिसीन आज तक नही बन पाया है।   मैं ऐसा इस लिए बोल रही हू क्युकी मै ने मेडीकल की स्टडी की है मेरे टीचर ने मुझे जो बताए है मैं वही बोल रही  हूं   पर अब शायद इसका पूरा ट्रीटमेंट मिल गया हो।  मुझे नही पता  । पर ये मेरी कहानी है  जिसमे एक एचआईवी पेशेंट पूरी तरह से  ठीक  और रिकवर होगी जिसमे एक    डॉक्टर की    आपने पेशेंट के लिए दिवानगी होगी एक पोसिवेंस  होगा  एक ज़िद्द होगी एचआईवी को हरने की एक हरे हुए पेशेंट को फिर से आपने जिद्द जुनून से ठीक करने की । ये कहानी डॉक्टर  है  साहिल मित्तल की  जो दुनिया के टॉप 5 डॉक्टर में से एक है जो आज तक एक भी केस  नही  हारे  अगर कोई पेशेंट उनके पास आए थे वो पूरी तरह से ठीक हो कर ही  जाते है  चाहे वो बड़ी से बडी  डिसिस क्यों ना हो  साथ ही साथ एक  पोसिवन्स इंसान जो उसका है वो सिर्फ और सिर्फ उसका है  चाहे उसके  लिए  किसी भी हद तक जाना  पड़े  । और एक एचआईवी पॉजिटिव वाणी की   जो आपने बीमारी के चलते ये मन चुकी है की वो कभी ठीक नहीं होगी और  उसके लाइफ  के  जितने भी दिन बचे  है उसको वो किसी ट्रीटमेंट करवाने में वेस्ट न कर अपनो  के साथ खुशी  खुशी। बिताएगी   पर जब किसी की दीवानगी किसी की जिद्द एक  एचआईवी को हरा दे।  क्या डॉक्टर साहिल की जिद्द दीवानगी  पोजिसिव  को समझा पाएगी वाणी ।

    Tina Sinha
    Tina Sinha
  • Devil's prinsesDevil's prinses

    Devil's prinses

    एक आठ साल की बहुत खुबसूरत बच्ची जो दिखने में  किसी प्रिसेज जैसी थी।  वो अकेले गार्डन के एक बैच पर बैठे आपने हाथो में एक छोटा सा डॉल पकड़े सामने के तरफ देखते हुए मुस्कुरा रही थी । जहां उसके उम्र के साथ छोटे बड़े  बहुत सारे बच्चे  खेलने  के साथ बहुत शोर कर रहे थे ।  वो बस उधर आपने नजरे घूमते  मुस्कुरा रही थी ।  उन खेलने वालों बच्चो में  तीन लड़के और थे जो लगभग 15साल के रहे होंगे जो एक ही टाइप के अलग अलग कॉलर के  कपड़े पहने फुटबॉल खेल रहे थे  । उन में से एक के नजर उस बैच पर बैठे लड़की पर गई । वो  उधर  देखते हुए उन दोनो लड़को को आवाज देते हुए बोला।  अर्थात , अर्जात  उस लिटिल गर्ल को देखो कितनी खूबसूरत है ना । बिल्कुल प्रिंसेज की तरह   ।  वो कब से  बस उस जगह बैठे बाकी सभी को खेलते देख मुस्कुरा रही है । अर्थात ''yeah अपार्थ  यू आर राइट उस लिटिल प्रिंसेज को मै भी कब से देख रहा हूं ।वो बस सभी को देखते हुए मुस्कुरा रही ''

    Tina Sinha
    Tina Sinha